श्री पीसी आजाद इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस मनाया

बरेली। श्री पीसी आजाद इंटर कॉलेज, बिहार कलां में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सरदार पटेल डिग्री कॉलेज के चेयरमैन डॉ. हरिशंकर गंगवार ने श्री पीसी आजाद इंटर कॉलेज तथा श्रीमती जानकी देवी हायर सेकेंडरी स्कूल भण्डसर बरेली के समस्त स्टाफ को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख पुष्प भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम विद्यालय में प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों में श्रीमती जानकी देवी हायर सेकेंडरी स्कूल भण्डसर बरेली के प्रधानाचार्य डा. मेहरबान सिंह, छदम्मी लाल, गायत्री शर्मा, जयवीर तोमर, प्रमोद स्वरूप, जलज सक्सेना, हेमपाल, सुरेन्द्र पाल शर्मा, शालिनी सक्सेना, भारती माला, विनोद कुमार, वीरेन्द्र पाल सिंह, नितिन सक्सेना, सुनीता गंगवार, किरन गंगवार, सावित्री देवी, नरेश चन्द्र, गंगा राम, कालीचरण, पंकज कुमार सिंह इत्यादि प्रमुख रहे। इकबाल भारती, डॉ. जाकिर हुसैन, समाज सेवी डॉ. नईम सिद्दीकी मौजूद रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा राजेन्द्र कुमार गंगवार ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here