बरेली नगर संसाधन केंद्र की ओर से शिक्षक दिवस के मौके पर बेहतर शिक्षण और रचनात्मक कार्यों के लिए 10 शिक्षकों को ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया।

ये ब्लॉक स्तर पर चयनित वे शिक्षक हैं, जिन्होंने विद्यालय में भौतिक सुधार करने के साथ कुशल नेतृत्व के कौशल का प्रदर्शन किया। मिशन प्रेरणा कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को ई-लर्निंग के लिए व्हाट्सएप पर ग्रुप कोविड- 19 काल में शिक्षण कार्य सुचारू रखा।

खंड शिक्षा अधिकारी (नगर) देवेश राय ने सभी 10 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया। उन्होंने शिक्षकों को बेहतर प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर राज्य संदर्भ समूह के सदस्य डॉ. अनिल चौबे ने कहा कि शिक्षक यदि आत्मप्रेरित हों तो निश्चित ही अच्छे नतीजे दे सकते हैं। सम्मानित शिक्षक इसका उदाहरण हैं।

इस अवसर पर राजेश कुमार सिंह, श्रीमती आशी एआरपी व संकुल शिक्षक और अन्य शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मोनिका कटियार और शशि रानी सिंह ने किया।

इन शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया-
1- सतीश कन्नौजिया- संकुल शिक्षक
2- फैजुर्रहमान- संकुल शिक्षक
3- नीलम- संकुल शिक्षक
4- शशिवाला- संकुल शिक्षक
5- शाकरा बेगम- पूर्व माध्यमिक विद्यालय, काजीटोला
6- प्रियंका यादव- प्राथमिक विद्यालय, सूफीटोला
7- रूबीना- पूर्व माध्यमिक विद्यालय, खलीलपुर
8- असद अली- पूर्व माध्यमिक विद्यालय, बारादरी
9- रेखा सक्सेना- प्राथमिक विद्यालय, बालजती
10- चंद्रकांता माथुर- प्राथमिक विद्यालय, मढ़ीनाथ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here