नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT Delhi) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) एडवांस्ड 2020 के नतीजे सोमवार पांच अक्टूबर को घोषित कर दिए। देश में 40 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसमें आईआईटी बॉम्बे जोन के पुणे निवासी चिराग फलोर ने प्रथम स्थान हासिल किया है।
चिराग ने 396 में से 352 अंक हासिल किए हैं। आईआईटी रुड़की जोन की कनिष्का मित्तल दूसरे स्थान पर रही हैं। उन्होंने 396 में से 315 अंक पाए हैं।
देश में 1,50,838 छात्र-छात्राएं ऐसे हैं, जिन्होंने जेईई मेन परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जेईई एडवांस की परीक्षा भी दी थी। इनमें से 43,204 विद्यार्थी इन परीक्षाओं में सफल घोषित हुए हैं। जेईई-एडवांस्ड में सफल होने के बाद छात्रों को आईआईटी के स्नातक कार्यक्रमों में दाखिला मिलेगा। इसके लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JSAA) सीट एलोकेशन काउंसलिंग के लिए छह अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने जेईई एडवांस की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी।
छात्र-छात्राओं को jeeadv.ac.in वेबसाइट पर रिजल्ट उपलब्ध कराया गया है।
गौरतलब है कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा कोरोना कल में 27 सितंबर को देशभर में आयोजित की गई थी। इसके लिए 1.6 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 96 फीसदी विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था।