नई दिल्ली। अब दिल्ली से बीटेक और एमटेक करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश के अवसर बढ़ जाएंगे। एनएसयूटी यानी नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी का विस्तार होने जा रहा है। इससे दो शैक्षणिक संस्थान जोड़े जाने से बीटेक में 360 और एमटेक में 72 सीटें बढ़ जाएंगी। दरअसल, एनएसयूटी में दो नए परिसरों का विस्तार किया जाएगा। चौधरी ब्रह्म प्रकाश राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज (जाफरपुर) और अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च (गीता कॉलोनी) को एनएसयूटी से जोड़ा जाएगा। एनएसयूटी से जुड़ने के बाद इन दोनों संस्थानों में शिक्षण एवं अनुसंधान के क्षेत्र में और विकास किया जाएगा। अब जाफरपुर स्थित वेस्ट कैंपस में सिविल, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं मेकेनिकल इंजीनियरिंग की स्पेशलाइज्ड पढ़ाई हो सकेगी। गीता कॉलोनी स्थित ईस्ट कैंपस में अब इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग तथा कंप्यूटर साइंस की स्पेशलाइज्ड पढ़ाई संभव हो जाएगी। दिल्ली सरकार ने यह निर्णय लिए हैं।

बता दें कि एनएसयूटी से जोड़े जा रहे दोनों शैक्षिक संस्थान नियमित शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। वे संविदा और गेस्ट फैकल्टी से शिक्षकों की कमी हो पूरा कर रहे हैं परंतु दिल्ली सरकार के निर्णय से दोनों कॉलेजों में रिक्त एवं स्वीकृत पदों पर एनएसयूटी के नियमों के मुताबिक ही नियुक्ति हो सकेगी। निर्णय के मुताबिक, दोनों कॉलेजों के वर्तमान छात्र-छात्राओं को प्रवेश के समय निर्धारित फीस का भुगतान ही करना होगा। डिग्री जीजीएसआइपी यूनिवर्सिटी की ओर से दी जाएगी। वहीं, नए विद्यार्थियों को एनएसयूटी के तहत डिग्री हासिल होगी। यह भी निर्णय किया गया है कि नए छात्रों के लिए फीस का निर्धारण एनएसयूटी के प्रबंधन बोर्ड की ओर से किया जाएगा।

गौरतलब है कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एनएसयूटी का बड़ा नाम है। शैक्षणिक कौशल और उद्योग जगत के साथ संबंधों के लिए भी एनएसयूटी की पहचान है। गौरतलब है कि एनएसयूटी में जेईई (मेन्स) परीक्षा के जरिए नामांकन होता है। इसलिए विस्तार के बाद इन परिसरों में भी जेईई परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लिया जाएगा। इसके कारण नामांकित छात्रों की गुणवत्ता में सुधार होगा। मौजूदा वक्त में इन दोनों कॉलेजों के आईटी छात्रों को प्लेसमेंट पैकेज 3.5 से 6.5 लाख रुपये तक मिल रहा है। वहीं, एनएसयूटी के छात्र-छात्राओं को 11.5 लाख रुपये का औसतन पैकेज मिलता है। अधिकतम पैकेज 70 लाख तक पहुंचता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here