इंतजार खत्म, अब बेसिक शिक्षा विभाग करेगा 31661 पदों पर शिक्षकों की भर्ती

0
280

लखनऊ। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश में शिक्षकों की भारी कमी को देखते हुए प्रदेश सरकार बड़ी संख्या में शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। सहायक अध्यापक के 31661 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। गुरुवार 24 सितंबर को अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने इसका शासनादेश जारी कर दिया।

बता दें कि प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 69 हजार पद रिक्त हैं। इनमें से 37339 पद शिक्षामित्रों को छोड़ दिए गए हैं। ऐसा सुप्रीम कोर्ट के 21 मई 2020 व नौ जून 2020 के आदेश के अनुपालन में किया गया है। शिक्षामित्रों के लिए 37339 पदों को छोड़ते हुए बाकी 31661 सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूर्व घोषित परिणाम के आधार पर पूर्ण करने का आदेश शासन ने दिया है।

गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा विभाग ने बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 69 हजार पदों पर भर्ती के लिए जनवरी 2019 में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोजन किया था। टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का 65 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग और अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 69 फीसद अंक निर्धारित किए थे। इसे चुनौती देते हुए अभ्यर्थी कोर्ट चले गए। विशेष तौर पर शिक्षामित्रों ने विरोध किया था। 21 मई 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने इन 69 हजार पदों में से करीब 38 हजार पद शिक्षामित्रों के लिए छोड़कर शेष पदों पर भर्ती करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here