यूपी में खुलेगें तीन नए विश्वविद्यालय

प्रतीकात्मक चित्र

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को घोषणा की कि यूपी के सहारनपुर,आजमगढ़ और अलीगढ़ जिलों में तीन नए राज्य विश्वविद्यालय स्थापित किए जाएंगे। यूपी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 18 फरवरी 2020 को अपना बजट पेश किया है। इस दौरान संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा, सहारनपुर, आजमगढ़ और अलीगढ़ में तीन नए राज्य विश्वविद्यालय (state university) स्थापित किए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट युवाओं के लिए विकास पर आधारित है। बजट में लखनऊ में अटल मेडिकल कॉलेज की स्थापना का प्रस्ताव है। उन्‍होनें एक राष्ट्रीय लॉ विश्वविद्यालय और आयुष विश्वविद्यालय स्‍थापित करने की भी बात कही। शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए, राज्य सरकार ने अप्रेंटिशिप स्‍कीम शुरू की है, जिसके तहत अप्रेंटिशिप की अवधि के दौरान युवाओं को प्रति माह 2,500 रुपये युवाओं को दिए जाएंगे। योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा, बजट में निराश्रित महिलाओं और उनके बच्चों के रखरखाव के लिए बेसहारा महिला पेंशन योजना के तहत 1432 करोड़ रुपये की राशि प्रस्तावित है। राज्य में कुपोषण की जांच के लिए राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत 4000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत 5,791 करोड़ रुपये की राशि, क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत अयोध्या हवाई अड्डे के लिए 500 करोड़ रुपये और हवाई अड्डों के लिए 92.50 करोड़ रुपये का की राशि प्रस्‍तावित है।

 

Previous articleयूपी बोर्ड में मुन्नाभाई गिरोह का देवरिया में पर्दाफाश
Next articleयूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 2.39 लाख परीक्षार्थी अनुपस्थित
https://educationoverall.com एजुकेशन ओवरऑल डॉट कॉम शिक्षा जगत के सभी क्रियाकलाप, गतिविधियों और सूचनाओं के समाचारों का प्रमुख समाचार पोर्टल है। इस पर देश भर के सभी प्रकार के शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश, रिजल्ट, आयोजन और उपलब्धियों के साथ विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए उपयोगी सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। प्री-नर्सरी से लेकर डिग्री कॉलेज और तकनीकी, मेडिकल, विधि व अन्य व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने वाले शैक्षिक संस्थानों और प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं की सूचनाएं भी दी जाती हैं। उनमें संचालित सभी प्रकार के कोर्स, सिलेबस, फैकल्टी की अपडेट सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। युवाओं को रोजगार के अवसर और कॅरियर मार्गदर्शन की जाानकारी दी जाती है। यह पोर्टल पूरी तरह से शिक्षा जगत को समर्पित है और इसमें शिक्षा जगत की संपूर्णता देने का प्रयास किया गया है। इस हेतु सुझावों और खबरों का स्वागत है। अपने संस्थान की खबरें मेल पर उपलब्ध कराएं- educationoverall@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here