यूपी के बरेली स्थित एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय mjpru ने संबंद्ध कॉलेजों में शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए स्नातक Under Graduate UG के प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया UG Admission शुरू कर दी है। ये प्रवेश स्नातक B.A, B.Com, B.Sc, L.L.B, BBA, BCA बीए, बीकॉम, बीएससी, एलएलबी, बीबीए, बीसीए कक्षाओं के लिए किए जाएंगे।
mjpru ने इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए 12 वीं पास छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन पंजीकरण Online Registration कराने को कहा है। Online Registration एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय mjpru पोर्टल पर कराए जा सकेंगे।
वश्विविद्यालय के कुलसचिव की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, Online Registration 29 जुलाई से शुरू हो गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 21 अगस्त है। इस वेबसाइट के लिंक पर पंजीकरण कराया जा सकता है-
https://admission.mjpruiums.in/(S(gakzk55yetzzuokurwyguysr))/Login.aspx
मेरिट प्रक्रिया से प्रवेश
विश्वविद्यालय mjpru की ओर से इस बार भी संबंद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में मेरिट प्रक्रिया से ही प्रवेश कराए जाएंगे। कॉलेज Online Registration से प्राप्त आवेदन के आधार पर आवेदक विद्यार्थियों की कक्षावार मेरिट बनाएंगे और उसके आधार पर रिक्त सीटों पर प्रवेश सुनिश्चित करेंगे। विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि मेरटि प्रक्रिया कॉलेज की सुनिश्चित करें। विश्वविद्यालय को तो उन्हें प्रवेश के बाद चयनित विद्यार्थियों की लिस्ट देनी होगी।
बरेली कॉलेज समेत कई कॉलेजों में प्रवेश का मौका
mjpru की इस Online Registration प्रक्रिया में छात्र-छात्राओं को बरेली कॉलेज समेत कई कॉलेजों में प्रवेश का मौका है। इसमें छात्र-छात्राओं को Online Registration में प्रवेश लेने वाले कॉलेज का ऑप्शन देना होगा।
150 रुपये है Online Registration फीस
mjpru ने ऑनलाइन पंजीकरण Online Registration की फीस 150 रुपये निर्धारित की है। इसके पंजीकरण के दौरान आनलाइन डेबिट, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई के जरिए जमा किया जा सकेगा।
यह है एडमिशन शेडयूल
ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ- 29 जुलाई 2022
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतमि तिथि- 21 अगस्त 2022
कॉलेज में पंजीकरण की हार्ड कापी जमा करने की अंतिम तिथि- 22 अगस्त 2022
कॉलेजों द्वारा आनलाइन मेरिट तैयार करके प्रदर्शित करने की अंतिम तिथि- 27 अगस्त 2022
प्रवेश सुनिश्चित करने की अंतिम तिथि- 10 सितंबर 2022