नई दिल्ली। कोरोना काल में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी UGC ने स्नातक कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को बहुत बड़ी राहत दे दी है। इसका लाभ उन विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों को भी मिलेगा, जिनमें अभी तक बहुत सारी सीटें खाली रह गई हैं। अब देश भर के विश्विवद्यालय और डिग्री कॉलेज 31 अक्टूबर तक स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
बता दें कि अब तक विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों को प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए 30 सितंबर तक का ही मौका था लेकिन अब उनको एक महीने का समय और मिल गया है।
यूजीसी UGC ने यह निर्णय देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते के मद्देनजर लिया है। संक्रमण के चलते देश भर के बहुत सारे विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध डिग्री कॉलेजों में जारी प्रवेश प्रक्रिया में अधिकांश सीटें अभी खाली रह गई हैं। ऐसे में यूजीसी ने शैक्षणिक कैलेंडर में संशोधित कर स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक पूरी करने का मौका दे दिया है।
नया शैक्षिक सत्र अब एक नवंबर से शुरू होगा
यूजीसी की ओर से मंगलवार 22 सितंबर को जारी किए गए संशोधित शैक्षिक कैलेंडर के मुताबिक अब देश भर के विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में नया शैक्षिक सत्र एक नवंबर से प्रारंभ होगा। शैक्षिक सत्र के पहले दिन से कक्षाएं लगाई जाएंगी। पहले जारी शैक्षिक कैलेंडर के मुताबिक सितंबर माह में ही नया शैक्षिक सत्र प्रारंभ किया जाना था लेकिन अब इसकी अवधि कोरोना काल की वजह से बढ़ाई गई है।
अगले दो शैक्षिक सत्र में अवकाश नहीं
कोरोना काल में पढ़ाई नहीं हो पाई है। ऐसे में, यूजीसी ने इसकी भरपाई के लिए सारे विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों में अगले दो शैक्षणिक सत्रों में ग्रीष्म और शरदकालीन अवकाश न दिए जाने को कहा है। यह भी निर्देश दिए हैं के देश के सारे विश्वविद्यालयों में इन दोनों शैक्षणिक सत्रों में सप्ताह में छह दिन पढ़ाई कराई जाए।