लखनऊ।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ में डायट लखनऊ एवं रूम टू रीड के साझा प्रयास से स्थापित चिल्ड्रेन लाइब्रेरी का उद्घाटन बेसिक शिक्षा एवं एससीईआरटी, उत्तर प्रदेश के निदेशक डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने गुरुवार 18 अगस्त को किया। उन्होंने इस मौके पर पुस्तकालय का महत्व बताया।

मंडलीय उप शिक्षा निदेशक एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ के प्राचार्य डॉ. पवन सचान ने बताया कि चिल्ड्रन लाइब्रेरी की स्थापना का उद्देश्य डायट में प्रशिक्षण लेने वाले प्री-सर्विस एवं इन-सर्विस शिक्षकों को बच्चों के साथ की जाने वाली पठन गतिविधियों एवं पुस्तकालय प्रबंधन के विषयों पर प्रशिक्षित किया जाना है। इस पुस्तकालय के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के आरंभिक कक्षाओं के लिए फॉउंडेशनल लिटरेसी मिशन के उद्देश्यों को हासिल करने में भी मदद मिलेगी।

रूम टू रीड के स्टेट हेड रूपक चौहान और प्रोग्राम ऑफिसर अविनाश वर्मा ने बताया कि डायट में स्थापित यह लाइब्रेरी विद्यालयों की लाइब्रेरी का एक प्रतिरूप है। इस लाइब्रेरी के माध्यम से डायट में आने वाले शिक्षकों को अपने विद्यालयों में लाइब्रेरी संचालित करने का अनुमान लग सकेगा।

रीडिंग कैंपेन की शुरुआत
बेसिक शिक्षा विभाग एवं रूम टू रीड के साझा प्रयास से ही 15 अगस्त से 08 सितम्बर के मध्य संचालित किए जा रहे रीडिंग कैंपेन की शुरुआत भी निदेशक बेसिक शिक्षा डॉ. सिंह ने मोबाइल रीडिंग लाइब्रेरी वैन को हरी झंडी दिखाकर की। इस रीडिंग कैंपेन की थीम- Home as a learning space है। यह मोबाइल रीडिंग लाइब्रेरी वैन लखनऊ के समस्त विकास खंडों तथा लखनऊ शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर भी जाएगी तथा बच्चों एवं अभिभावकों को पढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।

गणित मधुरम का विमोचन
इस कार्यक्रम के साथ उच्चतर प्राथमिक विद्यालय शीतलपुरवा, विकास खंड- बीकेटी की सहायक अध्यापक श्रीमती मधुरिमा श्रीवास्तव की कक्षा 6 की गणित विषय पर लिखित पुस्तक “गणित मधुरम” का विमोचन भी निदेशक बेसिक शिक्षा डॉ. सिंह ने किया। इस पुस्तक में बहुत ही आसान एवम् रोचक गतिविधियों और पाठ योजनाओं के माध्यम से बच्चों को पढ़ने और पढ़ाने की विधियां बताई गई हैं। इस पुस्तक को क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन भी पढ़ा जा सकता है। पुस्तक की लेखिका ने बताया कि यह पुस्तक बच्चों और शिक्षकों एवं शिक्षा विभाग के लिए निःशुल्क उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here