इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने अपने इंटरमीडिएट वाणिज्य वर्ग (Commerce)के पाठयक्रम में बड़ा बदलाव कर दिया है। अरसे बाद यह बदलाव बोर्ड ने किया है। इसमें जहां कामर्स के सिलेबस से कई पुराने चैप्टर हटा दिए गए हैं, वहीं कई नए चैप्टर शामिल किए गए हैं।

यह बदलाव एनसीईआरटी से स्वीकृत पाठयक्रम के तहत किया गया है। उत्तर प्रदेश शासन की विशेष सचिव आर्यका अखौरी ने पाठयक्रम में किए गए संशोधन के माध्यमिक शिक्षा परिषद के प्रस्ताव को 18 सितंबर को अनुमति प्रदान कर दी।

आइए बताते हैं कि यूपी बोर्ड ने कामर्स के पाठयक्रम में क्या-क्या बदलाव किए हैं-

-नए पाठयक्रम में सामान्य हिंदी, व्यवसाय अध्ययन और लेखाशास्त्र को अनिवार्य कर दिया गया है। जबकि अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, गणित और कम्प्यूटर में से कोई दो विषय विद्यार्थियों को चुनने होंगे।

व्यावसायिक अध्ययन (Business studies)शामिल-
यूपी बोर्ड कामर्स के सिलेबस में अब विद्यार्थियों को व्यावसायिक अध्ययन कराएगा। इसे अनिवार्य विषय के तौर पर शामिल किया गया है।

अब तक सिलेबस में तीन अनिवार्य विषयों में हिंदी एवं सामान्य हिंदी में से किसी एक को चुनने के अलावा दो अन्य विषयों में अनिवार्य विषय के तौर पर बहीखाता तथा लेखाशास्त्र और व्यापारिक संगठन एवं पत्रव्यवहार थे लेकिन अब लेखाशास्त्र और व्यापारिक संगठन एवं पत्रव्यवहार को विषय के तौर पर सिलेबस से हटा दिया गया है। इसके स्थान पर व्यावसायिक अध्ययन रहेगा। वहीं, लेखाशास्त्र को रखा गया है।

अब सिर्फ सामान्य हिंदी-
पूर्व के कामर्स सिलेबस में यूपी बोर्ड ने विद्यार्थियों के सामने पहले अनिवार्य विषय के तौर पर हिंदी या सामान्य हिंदी में से किसी एक को चुनने का विकल्प दिया था लेकिन नए सिलेबस में यह विकल्प नहीं रखा गया है। अब सिलेबस में सिर्फ सामान्य हिंदी को ही पहले अनिवार्य विषय के रूप में लेना होगा।

वाणिज्य भूगोल और बीमा सिद्धांत के विकल्प अब नहीं-
अब तक कामर्स के सिलेबस में यूपी बोर्ड ने दो एच्छिक विषय के तौर पर अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल, अधिकोषण तत्व, औद्योगिक संगठन, बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार को भी रखा था लेकिन नए सिलेबस में विकल्प से अर्थशास्त्र में सामहित वाणिज्य भूगोल, अधिकोषण तत्व, औद्योगिक संगठन, बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार को हटा दिया है।


पुराना पाठयक्रम
अनिवार्य विषय-
1- हिंदी अथवा सामान्य हिंदी
2- बहीखाता तथा लेखाशास्त्र
3- व्यापारिक संगठन एवं पत्रव्यवहार

कोई दो विषय-
1- अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल
2- अधिकोषण तत्व
3- औद्योगिक संगठन
4- गणित तथा प्रारंभिक सांख्यिकी
5- कम्प्यूटर
6- बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार
7-मानविकी वर्ग के विषयों में से कोई एक विषय
-उपरोक्त क्रम एक अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल लेने वाले छात्र मानविकी वर्ग से अर्थशास्त्र विषय नहीं ले सकते।
-क्रम-5 कम्प्यूटर विषय लेने वाले छात्र मानविकी वर्ग से कम्प्यूटर नहीं ले सकते।

संशोधित पाठक्रम
अनिवार्य विषय-
1- सामान्य हिंदी
2- व्यवसाय अध्ययन
3- लेखाशास्त्र

निम्नलिखित में से कोई दो ऐच्छिक विषय-
1- अर्थशास्त्र
2- अंग्रेजी
3- गणित
4- कम्प्यूटर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here