Wonderkid National Competition: Rudransh Kapil को National wonderkid की ट्रॉफी, Aditya बने National topper

Brain champions Institute में Wonderkid National Competition का Prize Distribution

बरेली। शहर के राजेंद्र नगर Rajendra nagar स्थित Brain champions Institute में Wonderkid National Competition का Prize Distribution किया गया।

अगस्त 2022 में Wonderkid नेशनल प्रतियोगिता Logical, Mental maths, G.K, speed typing Brainobrain company द्वारा national level पर online आयोजित की गई थी। इसमें लगभग 1500 स्कूलों के 40,000 से ज्यादा बच्चों ने पार्टिसिपेट किया था।

बरेली में इस प्रतियोगिता की जिम्मेदारी Brain Champions Institute को दी गई थी।

Brain champions की संस्थापक गीतिका बत्रा ने बताया क‍ि बरेली के कई स्कूलों के बच्चों और पेरेंट्स ने भी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।

बरेली के बच्चों में National wonderkid की ट्रॉफी Rudransh Kapil (class-6 GRM SCHOOL) और National topper की ट्रॉफी Aditya Srivastava (Class-2) ने हासिल की। कई बच्चों और उनके parents ने गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल जीते।

Brain champions Institute में वंडर के नेशनल प्रतियोगिता बरेली के विजेताओं का price Distribution किया गया।

इस मौके पर बच्चों का मनोबल बढ़ाने और सम्मान के लिए renowned Mathematician अमित चौधरी, सहारा के वरिष्ठ पत्रकार कुमार विनय, एबीपी से अनूप मिश्रा, विकास सक्सेना, सुनील यादव, दीपक चतुर्वेदी, नीरज आनंद, ताहिर और अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here