-वाराणसी के उदय प्रताप कालेज में शोध एवं नवाचार विषयक कार्यशाला का आयोजन
educationoverall.com
वाराणसी।
उदय प्रताप कालेज में आई.क्यू.ए.सी. एवं डी.बी.टी. स्टार स्कीम योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय शोध एवं नवाचार विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अन्तः-विषयक और पार-विषयक अनुसंधान के लिए अनुदान प्रस्ताव तैयार करने की रूपरेखा, वित्त पोषण एजेन्सियों को आवेदन की प्रक्रिया, लेखन बौद्धिक सम्पदा अधिकार, साहित्यिक चोरी एवं पाण्डुलिपियों की नैतिकता जैसे पहलुओं पर प्रख्यात शिक्षाविदों ने चर्चा की। कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों तथा देशभर के तमाम शिक्षक प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।
कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए उदय प्रताप कालेज के प्राचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शोध एवं नवाचार की गुणवत्ता विशेष रूप से आवश्यक है।
कार्यशाला के प्रथम सत्र में बजाज कालेज ऑफ साइंस, वर्धा, महाराष्ट्र के प्रो. धीरज नाइक ने अर्थपूर्ण अनुसंधान में अध्यापकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर शोध कार्य को पाठ्यक्रम का अनिवार्य हिस्सा बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यशाला के दूसरे सत्र में शांति स्वरूप भटनागर अवार्डी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विशिष्ट प्रोफेसर एस.सी. लखोटिया ने अनुसंधान एवं शोध प्रकाशन में नैतिकता की आवश्यकता एवं इसको सुनिश्चित करने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत व्याख्यान
दिया।
तीसरे सत्र में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में भौतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर भारतेन्दु कुमार सिंह ने अन्तः विषयक अनुसंधान सम्भावनाओं तथा उच्च शैक्षणिक संस्थानों में अन्तः विषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।
कार्यशाला का संचालन डॉ. संजीव कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ नरेन्द्र कुमार, संकायाध्यक्ष, विज्ञान संकाय, आई. क्यू.ए.सी. संयोजक डॉ. एनपी सिंह, डी.बी.टी. संयोजक डॉ. तुमुल सिंह, डॉ. अश्विनी कुमार निगम, डॉ. विजय कुमार, देव नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।
कार्यशाला के प्रथम सत्र प्रो. धीरज नाइक और प्रो. एससी लखोटिया का व्याख्यान सुनने के लिए इस लिंक पर जाएं-
#https://youtu.be/wZCTUxKs2V4
कार्यशाला के तीसरे सत्र का व्याख्यान सुनने को इस लिंक पर जाएं-
#https://youtu.be/iS8am4lpVGw