भाई-बहन ने अपनी रचनात्मकता और धुन से ऐसे यूट्यूब चैनल को बना दिया, जो साल भर में ही कविता और कहानियों के शौकीन लोगों की पसंद बन चुका है। चैनल का नाम है- Kunwar Harsh इस पर अपलोड 56 वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और एक हजार से ज्यादा लोग इस चैनल से सब्सक्राइबर के रूप में जुड़े हुए हैं।
यह चैनल बनाने वाले भाई-बहन हैं- कुंवर हर्ष राज सिंह और उनकी बहन नयन राज सिंह। वह उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में फरीदपुर तहसील के बुधौली गांव के मूल निवासी हैं।
पर्यटन की पढ़ाई कर चुके हर्ष राज सिंह बताते हैं कि उन्हें और उनकी बहन को कविताएं और कहानी पढ़ने और लिखने का शौक शुरू से ही है। रामधारी सिंह ‘दिनकर’ और महादेवी वर्मा जैसे महान रचनाकारों की रचनाओं को पढ़कर लगभग 7 साल पहले खुद कविताएं लिखना शुरू किया। वे जो रचनाएं लिखते उनके लिए मंच चाहिए था और वह मंच दोनों ने खुद ही बनाया- यूट्यूब चैनल पर। दरअसल, कुमार विश्वास और राहत इंदौरी जैसे चर्चित चेहरे, जिन्हें सिर्फ कवि सम्मेलनों और मुशायरों में देखा जाता था, अब उन्हें ‘यूट्यूब चैनल’ के माध्यम से पूरे देश में देखा जाने लगा। ऐसे ही कवियों और शायरों को सुनकर उन्हें अपना यूट्यूब चैनल बनाने का विचार आया।
हर्ष राज बताते हैं कि कुछ समय तक बड़े-बडे रचनाकारों की रचनाएं पढ़कर अपनी लेखन शैली को सुधारने की कोशिश की और यूट्यूब पर कवियों को सुनकर कविता पाठ करना सीखा। कहानियां लिखने और सुनाने की प्रेरणा उन्हें मशहूर कहानीकार नीलेश मिश्रा से मिली, जिनकी आवाज़ रेडियो पर सुनी जाती है। पिता वरिष्ठ पत्रकार विपुल राज सिंह ने भी बच्चों को रचनात्मकता के लिए प्रेरित किया तो पूरी तैयारी के साथ 12 जुलाई 2019 को हर्ष राज और नयन राज ने मिलकर अपना यूट्यूब चैनल बनाया और उसी दिन पहली वीडियो अपलोड की।
हर्ष बताते हैं कि एक ही दिन में उनके पहले वीडियो को 500 से भी अधिक लोगों ने देखा और 100 से अधिक लोग उनके चैनल से सब्सक्राइबर के रूप में जुड़ गए। लोगों की ऐसी उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखते हुए वे अपने चैनल पर कविता-कहानी और शेर-ओ-शायरी के वीडियो बनाकर अपलोड करने लगे।
वह बताते हैं कि आज हमारे यूट्यूब चैनल को एक साल से अधिक समय हो गया है। चैनल पर 56 वीडियो अपलोड हो चुकी हैं। 1 लाख से अधिक लोग हमारे वीडियो देख चुके हैं और 1 हज़ार से अधिक लोग सब्सक्राइबर के रूप में हमारे चैनल से जुड़ चुके हैं।
आगे की योजना
चैनल के संचालक हर्ष राज सिंह बताते हैं कि बहुत से लेखकों की रचनाएं डायरी के पन्नों तक सीमित रह जाती हैं, उन्हें कोई मंच नहीं मिल पाता इसीलिए आने वाले समय में अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपने जैसे साथियों की रचनाओं को लोगों तक पहुंचाने की उनकी तैयारी है।
यूट्यूब पर Kunwar Harsh नाम से आप इस चैनल को देख सकते हैं और रचनाएं पसंद आएं तो चैनल को सब्सक्राइब करके हमसे जुड़ सकते हैं।