बरेली।
एनसीसी की जूनियर विंग के बाद बरेली के एसआर इंटरनेशनल स्कूल बच्चों को अब एनसीसी की सिनियर विंग भी शामिल होने को मौका मिलेगा। शहर के इंग्लिश स्कूलों में केवल एसआर इंटरनेशनल स्कूल एकलौता स्कूल है जहां पर एनसीसी की जूनियर और सीनियर दोनों विंग में बच्चों को सेना के लिए प्रशिक्षित करने का काम कर रही हैं। स्कूल की एमडी रूमा गोयल ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स को सेना और अर्द्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए अच्छा स्कोप है। एनसीसी में बी और सी सर्टिफिकेट प्राप्त करने वालों को भर्ती के दौरान होने वाली परीक्षाओं में ग्रेस मार्क भी दिए जाते हैं। कैडेट्स शिक्षा के साथ.साथ सैन्य प्रशिक्षण लेकर इसका फायदा उठा सकते हैं।
“ए” सर्टिफिकेट वालों को अलग से कोटा
स्कूल के डायरेक्टर डॉ आरके शर्मा ने बताया कि यदि आप स्कूल में एनसीसी में ‘ए’ सर्टिफिकेट धारक हैं, तो उच्च शिक्षा के लिए कुछ संस्थानों में प्रवेश प्राप्त करनें हेतु अलग से कोटा निर्धारित होता है । स्नातक में इंजीनियरिंग कोर्स को छोड़कर अन्य सभी कोर्स में पांच प्रतिशत की छूट दी जाती है। यदि किसी कोर्स में 50 प्रतिशत अंक पर प्रवेश प्राप्त हो रहा है, तो वहां ऐसे छात्रों को 45 प्रतिशत पर प्रवेश प्राप्त हो जायेगा । वहीं दूसरी ओर उन्होंने बताया कि ‘बी’ और ‘सी’ सर्टिफिकेट प्राप्त अभ्यर्थियों को पोस्ट ग्रेजुएशन में भी प्रवेश के दौरान छूट प्राप्त होती है!
एनसीसी सीखाता है अनुशासित जीवन
स्कूल में एनसीसी की प्रभारी कामिनी झा ने बताया कि एनसीसी एक ऐसा संगठन हैए जो सम्पूर्ण भारत में स्कूल कालेजों व विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों को सैन्य प्रशिक्षण के साथ.साथ उन्हेंए अपने जीवन को अनुशासित तरीके से जीना सिखाने के साथ ही एक जिम्मेदार नागरिक बनाना हैए इसके माध्यम से युवाओं में नेतृत्व की क्षमता और सेवा की भावना भी विकसित करना है। एनसीसी में छात्रों सीनियर छात्रों की ट्रेनिंग सुरक्षा बलों के जवानों की तर्ज पर होती है।