बरेली। यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जितना सख्त नजर आ रही है। स्कूल उतना ही उसका मजाक उड़ाने में लगे है। बरेली के विलासो देवी इंटर काॅलेज के कुछ छात्र ब्रम्हा देवी इंटर काॅलेज में नियम विरूद्ध परीक्षा देते पकड़ में आए है। इतना ही नहीं स्कूल के कई अन्य परिक्षार्थियों के संदिग्ध पाने के बाद विलासो देवी इंटर काॅलेज के सभी परीक्षार्थियों की जांच के लिए जेडी की तरफ से तीन सदस्यों की टीम का गठन किया गया है। जो विलासो देवी इंटर काॅलेज की सभी फाइलों को चेक करेगी।
फेल होने के बाद भी स्कूल ने दे दिया रेग्यूलर प्रवेश
दरअसल मंगलवार को जेडी डॉ प्रदीप कुमार ने कई स्कूलों का निरीक्षण किया। ब्रह्म देवी इंटर कालेज में विलासो देवी इंटर कालेज के छात्र परीक्षा दे रहे थे। एक छात्र को दो बार फेल होने के बाद भी कालेज ने रेगुलर प्रवेश दे दिया। वो रेगुलर परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा देते मिला। एक ऐसा छात्र पकड़ में आया जो पहले ही हाईस्कूल पास कर चुका है। यह छात्र हाई स्कूल की परीक्षा में कम अंक आने पर दूसरी बार संस्थागत छात्र के रूप में परीक्षा दे रहा था। रेगुलर पढाई के बाद भी इन छात्रों को अपने स्कूल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। अपने शिक्षकों का नाम भी नहीं पता था।
नियमों को ताक पर रख दिया है प्रवेश
जेडी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि विलासो देवी इंटर कॉलेज ने नियमों को ताक पर रखकर छात्रों को प्रवेश दिए हैं। दो साल फेल हो चुके छात्र को रेगुलर प्रवेश दिए गए हैं। वहीं एक बार हाईस्कूल कर चुके छात्र भी दोबारा से परीक्षा दे रहे हैं। जन्मतिथि में भी हेराफेरी के संकेत मिल रहे हैं। तीन सदस्यों की कमेटी से इसकी जांच कराई जाएगी। यदि जांच में दोष सिद्ध होता है तो स्कूल की मान्यता प्रत्याहरण की संस्तुति की जाएगी। अभ्यार्थियों के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई होगी।
स्कूल की सभी फाइलों को जांचा जाएगा, अगर किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी मिलती है तो स्कूल के खिलाफ निष्पक्ष रूप से कार्रवाई की जाएगी।
जेडी, प्रदीप कुमार