लॉकडाउन में बरेली के शिक्षक करा रहे ऑनलाइन शिक्षण

बरेली। जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद के 500 से अधिक शिक्षकों ने कोरोना के चलते किए गए लॉक डाउन में ऑनलाइन शिक्षण प्रारम्भ कर दिया है।

समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक के आह्वान पर पूरे प्रदेश में व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर बच्चों को जोड़ते हुए ऑनलाइन शिक्षण कार्य आरंभ किया गया है। जनपद बरेली के समस्त विकास क्षेत्रों के शिक्षकों ने भी यह कार्य आरंभ कर दिया है प्रत्येक विकास क्षेत्र में से 60 से 100 शिक्षकों ने अपने अपने छात्रों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप बना लिए तथा उन्हें एक नियत समय पर वर्कशीट के जरिए सेल्फ लर्निंग मैटेरियल देकर अथवा वीडियो द्वारा निर्देशित करके शिक्षण कार्य कर रहे हैं।बच्चे भी इस प्रक्रिया से सीखने में रुचि ले रहे हैं।

राज्य संदर्भ समूह के सदस्य डॉ अनिल चौबे ने बताया कि ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अभिभावक अधिक होने के कारण उनके पास एंड्राइड मोबाइल की कमी है, जिससे यह प्रयोग अभी 10 प्रतिशत तक नहीं पहुंचा है, यद्यपि शुरुआती तौर पर यह प्रयोग अच्छा है, फिर भी हम लोग प्रयासरत हैं कि लॉक डाउन के समय में अधिक से अधिक शिक्षक एवं बच्चे एक्टिव रहें।

नगर क्षेत्र बरेली की एआरपी श्रीमती आशी ने बताया कि नगर क्षेत्र बरेली के लगभग 60 शिक्षकों ने अभी तक व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हैं। प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक शिक्षक यह प्रक्रिया अपनाएं ऑनलाइन शिक्षण कार्य में वे व्हाट्सएप ग्रुप पर पहले से नियत समय करके उन्हें वर्कशीट पर कुछ काम देते हैं। बच्चे उस काम को कंप्लीट करके ग्रुप पर डालते हैं, जिसे शिक्षक परीक्षण कर पुनः उस कार्य पर अभ्यास कराते हैं। यदि कहीं आवश्यकता होती है तो एक छोटा वीडियो बनाकर भी ग्रुप पर भेजते हैं, जिससे समस्या समाधान होता है।

जनपद बरेली के समस्त एआरपी एवं एसआरजी पूरी लगन से इस कार्य में लग गए हैं। जनपद बरेली में मुख्य रूप से एसआरजी डॉक्टर अनिल चौबे धर्मवीर गंगवार एआरपी शैलेंद्र सिंह, कन्हैया लाल, नेहा यादव, रोहित शर्मा आदि विशेष रूप ऑन लाइन शिक्षण कार्य कर रहे हैं।

Previous articleअभी तक की विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में धरे गए 33 नकलची
Next articleयूपी बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट
https://educationoverall.com एजुकेशन ओवरऑल डॉट कॉम शिक्षा जगत के सभी क्रियाकलाप, गतिविधियों और सूचनाओं के समाचारों का प्रमुख समाचार पोर्टल है। इस पर देश भर के सभी प्रकार के शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश, रिजल्ट, आयोजन और उपलब्धियों के साथ विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए उपयोगी सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। प्री-नर्सरी से लेकर डिग्री कॉलेज और तकनीकी, मेडिकल, विधि व अन्य व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने वाले शैक्षिक संस्थानों और प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं की सूचनाएं भी दी जाती हैं। उनमें संचालित सभी प्रकार के कोर्स, सिलेबस, फैकल्टी की अपडेट सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। युवाओं को रोजगार के अवसर और कॅरियर मार्गदर्शन की जाानकारी दी जाती है। यह पोर्टल पूरी तरह से शिक्षा जगत को समर्पित है और इसमें शिक्षा जगत की संपूर्णता देने का प्रयास किया गया है। इस हेतु सुझावों और खबरों का स्वागत है। अपने संस्थान की खबरें मेल पर उपलब्ध कराएं- educationoverall@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here